Thursday 3 November 2016

Majak majak me sahi baat bol jana hee कटाक्ष hai!


There is a page on Facebook - कटाक्ष  with over more than 1.5 lakh followers. It's not the number of followers of the page that made me write this, there are thousands of other pages with even bigger audience posting things that lure almost everyone, but कटाक्ष has something important. It tells us that "Sarcasm" is not limited to Cat-Dogs images or insults. "Majak majak me sahi baat bol jana hee कटाक्ष  hai!"

For the recent event that happened in Bhopal, where 8 SIMI men were gunned down in an encounter after a jailbreak and killing a Security Guard, the page promptly says in a sarcastic way : आम आदमी को बस इतना समझ आता है कि वो आठ एक पुलिस वाले को मारके भागे थे, उन आठों को मार दिया गया. अब आप चाहे एनकाउंटर फेक घोषित कर दो या असली.  [The common man only understands that the 8 terrorists were fleeing after killing a police man, and were killed in retaliation, Judge yourself if it's fake or not, they don't care!]. 

Today, when there is hue and cry over the killing of 8 SIMI members (SIMI is a banned terrorist organisations), कटाक्ष  do not misses out the point that one Police Man was also killed in the process for whom there is not a single word by any of these guys. The post also covers the Minority appeasement policy just for the sake of vote bank. 

ये वही लोग हैं जिन्हें बटला हाउस एनकाउंटर तो फर्ज़ी लगा था मगर उस एनकाउंटर में शहीद हुए मोहन चंद्र शर्मा नहीं दिखे, ये वही लोग हैं जिन्हें भोपाल में सिमी के आठ आतंकियों का एनकाउंटर भी फर्ज़ी लग रहा है मगर उससे पहले हुई हेड कांस्टेबल रमाशंकर की हत्या नहीं दिखाई दे रही है। ये वही लोग हैं जिन्हें कश्मीर में पत्थरबाज़ी में घायल हुए सीआरपीएफ के जवान दिखाई नहीं देते मगर पेलेट गन से घायल उन्मादी भीड़ ज़रूर दिखाई देती है। ये वही लोग हैं जो जिन्हें सर्जिकल स्ट्राइक भी फर्ज़ी लगी, सेना के दावे भी फर्ज़ी लगे। अफज़ल गुरू भी इन्हें निर्दोष लगा, याकूब मेमन को फांसी हुई तो सुप्रीम कोर्ट भी फर्ज़ी लगा। ये वही लोग हैं जिन्हें एक दादरी होने पर पूरे देश असहिष्णु लगा मगर दुनियाभर में होने वाले हर धमाके में एक वर्ग के लोगों के शामिल होने के बावजूद आतंकवाद का कभी कोई धर्म नहीं लगा। ये वही लोग हैं जिन्हें हर वो चीज़ जिसमें ख़ास वर्ग दोषी पाया जाता है, एक ख़ास पार्टी की साज़िश लगती है। मगर...मगर जब दिग्विजय सिंह जब 26/11 को संघ की साज़िश बताते हैं, तो उन्हें ये मुसलमानों को लुभाने की कांग्रेस की साज़िश नहीं लगती। गृहमंत्री चिदम्बरम जब इशरत जहां को आतंकी न बताने के लिए जांचकर्ताओं पर दबाव बनाते हैं, तो इन्हें वोटबैंक की पॉलिटिक्स नहीं लगती। लालू ने रेलमंत्री रहते जब गोदरा कांड को 'हादसा' साबित करवा दिया, तो उसमें तुष्टिकरण की राजनीति दिखाई नहीं दी। 93 मुम्बई धमाकों को SECULAR बताने के लिए जब तब के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शरद पवार ने झूठ बोला था कि एक धमाका मुस्लिम बस्ती में भी हुआ था (बाद में सीबीआई के सामने उन्होंने कुबूल किया कि मैंने झूठ बोला था), तब भी उन्हें उसमें भी साज़िश और राजनीति नहीं लगी। दिक्कत ये है कि साज़िश लगना तो दूर उन्हें उल्टे ये बातें सच्ची लगी थी, तब भी लगी थी आज भी लगती हैं और आगे भी लगती रहेंगी। सालों तक जब आप खुद को राजनीति में टूल के तौर पर इस्तेमाल होने देते हैं, तो आज ये शिकायत मत कीजिए कि कोई और पार्टी किसी और को टूल क्यों बना रही है!
[This was contributed by Neeraj Badhwar for कटाक्ष].

To the point! 

Coming to the recent Chinese Ban demand from the public, कटाक्ष does a कटाक्ष and says : चीन में बने दस लाख जाओमी मोबाइल भारतीयों ने बस इसलिए खरीदे ताकि उनसे वे ये पोस्ट कर सकें कि चीन में बनी लड़ियाँ और झालर का बहिष्कार करें।  -- Indians bought 10 lakh Chinese Phone just to post to boycot Chinese Products. You can't add anything to it now. 

Pointing out about the JNU students whose curriculum is never ending, the page makes fun of them writing : घर में बैठे किच-किच करने से अच्छा है कि जेएनयू में एडमिशन ले लो सासू माँ। 2-4 हमउम्र क्लासमेट मिल जायेंगे तो आपका भी मन बहल जायेगा।

And for those who are doing some research from a thousand years in JNU - 'न उम्र की सीमा हो, न जन्म का हो बंधन...' में पहला हिस्सा JNU में बैठकर लिखा गया था।

And speaking on the politics being played by different parties over a funeral : 


There are many more such posts by the page where you will find that the truth has been spoken and it may be hard for you to accept but deep down, you know its true. Read yourself all the posts : https://www.facebook.com/ktaksh/.

Monday 31 October 2016

Why Markandey Katju is right (well, almost) !

As I grew up, graduated and started earning my own bread, Facebook's page following shifted from Sarcasm page to Markandey Katju's page. Markandey Katju is a former Judge of Supreme Court of India and is quite active after his retirements; on his page. Reading him is a delight - agreeing to it is my choice. With more than half a million followers, he delivers his opinion for almost everything that is going in the current political scenario. From Kashmir to Pakistan, Triple Talaq to Samajwadi party's internal clash, MNS - Congress - BJP to CPM, he has answers to all. 

I will highlight first the points he made for which I agree completely! 

Regarding Pakistan : Markandey Katju believes Pakistan is a fake, artificial entity created by several British Agents, including Gandhi and Jinnah and the two nation theory behind it was bogus. Also, Pakistan will one day reunite with India under a secular government. I believe that will happen and the looking on the present condition of Pakistan, it won't be late when it will start burning itself with the fire of terrorism it has grown over the years.

Regarding any religion : Asked to comment on any religion, he firmly says that all the religions are false and the need of the hour is Science. When the rest of the world are progressing, reducing hunger and poverty, eradicating diseases, we are still stuck between the Quran and Gita and Bible. It's time to move on from the religious belief to Scientific approach. I agree to it, most of the educated (not from Madarsas) will agree to it.

About religious customs / laws : Feudal reactionary laws such as sharia must immediately be abolished and a uniform civil code is set up for all religions. Burqa and hijab should be abolished and so, Dahej Pratha. These religious customs have chained us to something that is thousands of years ago and keep pulling us back. Can't agree more to it, all these age old customs should immediately be abolished and if needed can be forced. We can't wait 6 generations to realize by themselves.

Political Party's Gundagardi : What MNS and some Hindu outfit like Bajrang Dal are doing today in the name of religion and customs, in the words of Katju, deserves a Danda. MNS people have created their vote banks by wooing Bihar and UP lower class people earlier, and targeting the Pakistani Actors in the name of the Deshbhakti is their new way of being in the news. The choices should be left to people who are associated in that field. I am an engineer and I won't go advising a doctor how to do a surgery. 


Points I completely differ from what Markandey Katju said. 

Today's Bhopal Encounter : Markandey Katju ends up saying the Bhopal encounter to be fake and all those responsible for it including the one who ordered it must be given death sentence. In one comment, he justified it by pointing out that Police can not be allowed to do Judicial Killings. I disagree - if you slit the throat of a policeman and you are already serving your sentence for several terrorist activities, that's the fate for you buddy. We must understand the importance of life, and to me the policeman's life was more important to the 8 terrorist killed. I am like, if the encounter is true, awesome; if it's false - still awesome. 

Kashmir Issue : Though I agree to most of the part of what Markandey Katju said about Kashmir, some of the words are in contrast to what I believe. He says Kashmir is on the verge of a Guerrilla War to which I agree, but when he says the surgical strike was a joke and compares it to entering someone's house at midnight, giving him a tight slap and then running away, I somewhat feel either Katju is the past generation or I am still under-aged. Piyush Mishras song has a line - Ho daya ka bhaav ya ki shaurya ka chunaav,Ya ki haar ka wo ghaav tum yeh soch lo; selecting either the defeat or pitying on the enemy or scratching the wounds that we have got is the choice we have to make. I choose to retaliate. I choose to win. We are the seventh largest country, second populated country, rich in resources, have a cultural heritage and we feel proud about our country. Let's behave like one. 


For now, these were all I could manage to write. I will come up with another article covering the points I missed here. Here's what Katju has to say for some of the points for which I do not try to waste my time thinking right or wrong :

Markandey Katju calls BRICKS submit in Goa a joke and Farooq Abdullah irrelevant in Kashmir. He believes Amitabh Bachchan has nothing in his head and Javed Akhtar is a poor writer, so is Harivansh Rai Bachchan. He believe (almost everyone in India now) Kejriwal is a fraud, and makes fun of everyone be it Bihari, Jats etc. He openly accepts that he wont join Politics and India is in need of a revolution. If you don't understand anything and act stupid, he will repeat "Hari OM" and if you offend him to a limit, he has a Danda for you. 

There are many more : Visit his page here : https://www.facebook.com/justicekatju/

Warning : You should know what to take seriously and what not. The problem with people in today's India is that they take the most unimportant thing the most important one. And, if you are Bihari like me, do not get offended by the post he wrote about Bihari. "Ignoring is a bliss." 

HARI OM.

Monday 3 October 2016

Nana Patekar on Salman Khan Controversy

Well, when the media houses are debating and the bollywood has been divided into two blocks - one supporting the Pakistani actors in the name of  "art has no boundaries" and the other believing country comes first, Nana Patekar comes up with a reply which you just can't deny! Listen it yourself. 


Complete text: 

Q - Pakistani kalakaro ko lekar bahot saare vivaad uth khade hue? 

A - Mujhe lagta hai Pakistani kalakar - ye baate baad me, pehle mera Desh. Desh ke alawa main kisiko janta nahi, aur na to main jaan na chahunga. Kalakar desh ke samne itne, khatmal ki tarah itne se hain, hamari kimat koi nai hai. Pehle desh, desh ke baad koi kuch hai to fir baad me baat karo.

Q - Lekin, Bollywood is baare me bata hua hai.

A - Bollywood jo kya kehta hai ya kya nai, mujhe kya jaan na hai. Main sena me tha, maine dhai saal wahan gujare hain, mujhe malum hai, sabse hamare bade hero kaun hain. Ye hamare jo javan hain, is se bade hero ho nai skta duniya me. Smjhe na! 

Hamare jo asal hero jo hai, wo hamare javan hai. Hum to bahot mamuli aur nakli log hain. Hm jo kuch bolte hain, uske upar dhyaan mat do. Tumhe samajh me aaya main kis ke baare me bol reha hu? Main unhi ke baare me bol reha hu. Ye hm jo patar patar karte hain, unke upar dhyaan mat do, itni ahmiyat mat dena kisiko. Unki aukaat nai hoti ahmiyat ki! OK. 

--

Now, we should expect at least in the bollywood that there won't be any more aman ka tamasha! The priority should be the country and when the time is to stand together over a thing, this non sense of supporting art and fart should be stopped. Or else, as Nana said : They don't have that status that they can be listened! 

Wednesday 20 July 2016

Talking about roads and healthcare is more important

What's the latest news you have heard of! Kashmir issue or Turkey or was it France. What's the last one? Kanhaiyya kumar or Rahul Gandhi talking about RSS hand in killing of Mahatma Gandhi? Or was it the top 10 sexy cricketers of all time?



Do you really think that will benefit us? We are a 1.25 billion populated guys and we need basic infrastructure, means of transportation, better healthcare and availability of medicines, better schools and colleges.

We are not USA where people fight over internet security coz they have nothing to fight for. Fight for the basic amenities. Shout the slogans in face of the MLA you have chosen for development for every inch of road not constructed in your area. Keep shouting for Kashmir maange Azadi and keep changing governments and those potholes will be there for next 20 years more.

Force the government to work. There are funds allotted to each and every MP / MLA, file a petition to know where is it spent and make him answer. For issues like Kashmir, and China and 1000 others, we have selected a government with a majority. Let them function.

The lower class don't know anything. The middle class knows everything but is busy with earning bread. The so called Elite class which gets angry when you call them secular / biased / Saffron are the one who have such debates about the communism, saffron-ism, Islamism with a black coffee in their hands in a air - conditioned room. Do not fall in that trap.

Decide your priorities. You should need to talk about Kashmir or you need the road constructed first? 

Saturday 14 May 2016

बार-बार निर्भया!



केरल से बलात्कार की एक और खबर सुनकर कई सवाल उठने लगे हैं मन में. आखिर ऐसा करनें वालों के मन में किसी औरत के प्रति क्या जज़्बात होते होंगे? जज़्बात होते होंगे भी कि नहीं? वो बाकी मर्द, जिन्हें औरतों को देखकर बलात्कार करने का मन नहीं करता, वो लोग इन लोगों से अलग कैसे सोच लेते हैं? वो लोग भी इसी समाज में रहते हैं. फिर लड़कियों के कपड़ों के साइज से उन्हें कोई असर क्यों नहीं पड़ता? क्या कोई लोहे-लक्कड़ की ढाल लगा रखी है इनलोगों ने जो इनकी नीयत औरतों पर खराब नहीं होती? नहीं न? नहीं, असल में किसी के मन में जैसे विचार चलते हैं वैसे ही काम वो अपनी जिंदगी में करेगा. मेरे खयाल में ऐसा काम सिर्फ़ वही कर सकते हैं. जिनका दिमाग किसी कारण पूरी तरह विकसित नहीं हुआ. वैसे भारत एक ऐसा देश है जहाँ एक राजनीतिक नेता मीडिया में बड़ी आसानी से बयान दे जाता है कि महिलाएँ अगर लक्ष्मणरेखा पार करेंगी तो रावण आकर हरण करके ले जाएगा. कपड़ों और फिल्मों को परंपराओं और मूल्यों में आनेवाली गिरावट के लिए बड़ी आसानी से जिम्मेवार मान लिया जाता है. क्या हमने फिल्मों से सीखा है कि किसी लड़की का दुष्कर्म करो और उसकी अंतड़ियों को बाहर निकाल दो? ऐसी जघन्यता हम कहाँ से सीखे जा रहें हैं? यह कौन स्वीकार करेगा कि जब ये ‘मुन्नी’ और ‘शीला’ का वजूद नहीं था. जब बिकनी या जींस भी नहीं थी, तब भी द्रौपदी का चीरहरण हुआ था. हुआ था न? और इसके लिए जो जिम्मेदार थे वो क्या हालात थे? कौरवों की परवरिश और धृतराष्ट्र का उनपर अंकुश न होना? या पांडवों की लाचारी और द्रौपदी के वस्त्र? फैसला आप कर लीजिए. कालखंड मायनें नहीं रखता, दुःशासन कल भी था, बदकिस्मती से आज भी है. और सबसे ज्यादा बदकिस्मती की बात… कि वो हर कालखंड में अपने कुकर्म को किसी न किसी बहाने सही ठहराने का बहाना ढ़ूंढ़ लेता है. 


व्यवस्था की बात, क्या करे? मत ही करिए. याद आता है, 2014 में जब गुजरात में आनंदीबेन पटेल की सरकार बनी थी, तब सरकार की तरफ से जगह-जगह महिला सशक्तिकरण के नाम पर एक पोस्टर लगाया गया था, फिर वही नसीहत थी महिलाओं को. कि ढ़ंग के कपड़े पहनकर घर से निकले. एक शिकायत है, इनलोगों से. ये लोग फिल्मों पर अश्लीलता का आरोप लगाते हैं, पर क्या कभी उसे रोकने की कोई पहल की है? मुन्नी-शीला के खिलाफ़ समाज के कितने ठेकेदार निकल कर आए? हमारे समाज में औरतें उनसे ज्यादा शालीनता से रहती है. बशर्ते कि कोई व्यक्ति अपने मन में स्कैनर लगाकर अंदर तक न झाँक ले. ऐसे हैं हालात! और फिर भी अगर लड़कियों और महिलाओं पर ही पाबंदी लगेगी तो कहाँ से रूकेगा ये सब? अगर रेप के आरोपी को सज़ा के बदले मशीन मिलेगी तो क्यों नहीं बढ़ेगी उनकी हिम्मत? अपराध करते वक्त आपने नहीं सोचा कि आप नाबालिग हैं तो थोड़ा कम जघन्य अपराध करें, तो सज़ा के समय इसपर विचार क्यों? वो भी तब जब अपराधी अब बालिग हो चुका हो! 


बात सीधी है! परम्पराओं के माध्यम से बदलाव में तो बहुत वक्त लगेगा. पर व्यवस्था के माध्यम से ऐसा अपराध करनेवालों के मन में कुछ भय पैदा किया जा सकता है. बशर्ते कि व्यवस्था को लागू करनेवालों में वो इच्छाशक्ति भी हो. वरना तो हमें आदत है ही, हर सुबह, बार-बार, लगातार, एक नई निर्भया से मिलने की.

Monday 2 May 2016

पानी कम है!



सब ओर पानी, फिर भी ऐसे हालात 


गर्मी का मौसम अपने चरम की तरफ़ बढ़ रहा है. इस बार शायद वक्त से पहले ही गर्मी काफ़ी बढ़ चुकी है. सुबह दस बजे के बाद घर से निकलना दूभर हो गया है. अभी से कई जगह लू चलने और लू से होनेवाली मौत की खबर आने लगी है. यह तो मई का पहला हफ़्ता है. तय है कि अभी और मुश्किल दिन आनेवाले है. गर्मी अभी और सतानेवाली है.


गर्मी बढ़ने के साथ ही एक बार फिर से वही समस्या सामने मुँह बाए खड़े है. जल संकट. इस बार हालात पहले से गंभीर है. महाराष्ट्र, विदर्भ और कर्नाटक में सूखे का भयंकर प्रकोप है. शायद और भी कई जगहों पर है. हमारा शहर यूपी-बिहार सीमा पर बसा है. अभी एक दोस्त गए थे, उस तरफ. कह रहे थे कि अबकी बार गंगा नदी के बीच में रेंत के टीले नजर आ रहे हैं. पानी बहुत कम हो गया है. यह आश्चर्य की बात है, क्योंकि यह पहली बार हुआ है. मतलब इसबार स्थिति पहले से ज्यादा गंभीर है. सबसे ज्यादा मुश्किल पीने के पानी को लेकर है. सरकार कई तरह के उपाय कर रही है. हर बार की तरह टैंकरों से पानी पहुँचाया जा रहा है. साथ ही इस बार अभाव वाले इलाकों में ट्रेन से भी पानी पहुँचाने का काम किया जा रहा है जो जरूरी भी है. पर क्या यह काफ़ी है?


सच कहा जाए तो हमारे देश में यह परम्परा है कि पहले किसी भी मर्ज़ को बढ़ने दिया जाता है. और जब वह बढ़ते-बढ़ते विकराल रूप धारण कर लेता हाइ ताब उसके ईलाज के बारे में सोचने के लिए लोग हाथ-पैर मारते हैं. इसमें भी हमारी कोशिश ईमानदार नहीं होती. जल संकट हो तो आपसी छींटाकशी और आरोप-प्रत्यारोप शुरु हो जाते हैं. और आम लोग यह भूल जाते हैं कि इस समस्या के लिए जिम्मेवार खुद हमलोग ही हैं. आखिर हर समस्या का समाधान हम सरकारी तंत्र से क्यों चाहते हैं? जैसे गाड़ी हम तेज चलाते हैं और दुर्घटना हो जाए तो सड़क जामकर मुआवजा माँग लेते हैं, ठीक उसी तरह पानी भी हम ही बहाते हैं, बेवजह जाया करते हैं. पर कम पड़े तो शिकायत? सरकार इस मामले में कुछ क्यों नहीं करती. कितना अच्छा है. हम समस्या पैदा करें और फिर सरकार से उसका समाधान माँगे. क्योंकि हम खुद से कुछ करना पसंद नहीं करते. बस दूसरों पर काम टालते हैं. कभी सोचा है कि हर रोज निजी पंपिंग सेट चलाकर उससे अपनी टंकी को ओवरफ्लो करनेवाले लोग कितना पानी बर्बाद कर देते हैं? या लीकेज से? अकेले इन दो वजहों से हर साल लाखों लीटर पानी बर्बाद हो जाता है. अपनी गाड़ी धोने के लिए पाइप से बेहिसाब पानी बहाकर ‘बड़प्पन’ दिखानेवाले तो अलग हैं अभी. ऐसे लोगों को जाकर कहें भी तो क्या कहें? उलटा आपको ही सवाल बनाकर भेज देंगे कि मेरा पानी बह रहा है तो तेरा क्या जाता है. ऐसे लोगों को चलते लातूर अब बिहार से ज्यादा दूर नहीं लगता. पर क्या स्थिति इतनी गंभीर है? यह दिखने में तो लगती है. पर अगर मैं ना कहूँ, तो? यकीन नहीं आता न?


एक पते की बात बताऊँ आपको. हमारे देश में जितनी जनसंख्या है, उसके मुकाबले में धन-संपदा और जल-संपदा भी कम नहीं है. पर समस्या यह है कि इन दोनों का वितरण असमान है. जैसे देश की ज्यादातर धन-संपदा कुछ मुट्ठी भर लोगों के हक में है, वैसे ही देश का ज्यादातर पानी भी अमीर लोगों के लिए ही सुरक्षित है. और इसपर कोई भी सवाल नहीं उठा रहा. जरा नजर घुमाइए. देखिए हमारे देश में एक-से-एक आयोजन हो रहें है. भव्य आयोजन. इसमें पानी की खपत नहीं होती क्या? नेताओं के दौरे पर, रैलियों पर, क्रिकेट के तमाशे पर बेहिसाब पानी बहा दिया जाता है. जो कोल्ड ड्रिंक महँगे होटलों में बिकते हैं, क्या कभी ये भी सुना है कि पानी के कमी के चलते कोल्ड ड्रिंक की किसी फैक्टरी को कुछ दिनों के लिए ही सही, बंद करना पड़ा हो? हम हमेशा जल-संरक्षण का रोना रोते रहते हैं. पर जितना जल हमारे पास है उसका सही इस्तेमाल नहीं करते. वैसे इसमें खुद हमारी भी तो गलती है न? ये हम ही हैं, जो गर्मी आते ही इन चीजों की खपत इतनी बढ़ा देते हैं कि यह सब कभी रूकने का नाम ही नहीं लेता. ये हम ही हैं जो बेकार बहते पानी को देखकर भी यह सोचकर चुप रह जाते हैं कि दूसरे के घर का पानी बह रहा है. मेरा क्या जाता है?


बदलाव या बेहतरी के लिए इच्छाशक्ति की जरूरत होती है. हमें पानी बचाने और भूमिगत जलस्तर को बढ़ाने के बारे में जरूर सोचना चाहिए. पर यह भी नहीं भूलना चाहिए कि प्राकृतिक संसाधनों पर हर किसी का बराबर का हक़ है. पानी के रूप में जो वरदान हमें इस कुदरत ने दिया है, उसपर सभी का एक बराबर हक है. और अगर झूठी शान और अकर्मण्यता के चलते अगर इसे लागू नहीं किया जा सका, तो चाहे कितना भी जल-संरक्षण कर लें, पानी हमारे लिए हमेशा कम ही पड़ेगा.

Tuesday 26 April 2016

हम भारत के लोग


BJP-Congress-CPM
India matters! Not a party. 

बहस करने में कोई बुराई नहीं, पर एक जरूरी चीज़! देश के बारे में बात करने का मतलब सिर्फ़ किसी पार्टी या नेता का समर्थन या विरोध नहीं है. मैंने देखा है कि जब भी ऐसी कोई बहस शुरु होती है तो लोग दो खेमों में बँट कर झगड़ना शुरु कर देते हैं. एक के लिए बीजेपी ही सबकुछ और दूसरे के लिए कांग्रेस महान. इनलोगों से पूछो कि क्या इनके दूसरे तरफ़ वाली पार्टी ने कुछ किया है या नहीं तो ये ऐसे बर्ताव करते हैं कि जैसे कुछ पूछा ही न गया हो. इसी बारे में बात की थी मैंने, अब समझ आ गया ना? यही टाइमपास है. कभी-कभी ये सब सुन-सुनके मन में कुंठा के भाव आने लगते हैं. भारत में और भी चीज़ें है. आपके हमारे आस-पास ही. जिनपर हमारा ध्यान नहीं जाता. शायद जाने नहीं दिया जाता. यही भाजपा-कांग्रेस के शोर मचाकर बाकी सबकुछ भुला दिया जाता है. असली भारत के सारोकार कहीं खो जाते हैं.


कभी ये सोचा है कि क्यों हमारा देश दुनिया के उन देशों की लिस्ट में आता है जहाँ सबसे ज्यादा टीबी के मरीज़ है और हर साल सैंकड़ों-हजारों लोग इस बीमारी से मारे जाते हैं? क्या इस बात का हल ढ़ूढ़ने पर किसी ने पाँच मिनट भी सोचा है कि आजादी के इतने सालों बाद भी गाँवों में बच्चे उल्टी-दस्त से क्यों मर जाते हैं? शर्म की बात नहीं है ये हमारे लिए? आजादी के इतने सालों बाद इस देश के एक नामचीन शख्स डेंगू की बीमारी से मर जाते हैं और हम बस अपने सुनहरे अतीत को याद कर-करके दुनिया के सुपर पॉवर बनने और होने का दंभ पाले बैठे रहते हैं. मिसाल और भी हैं, गिनाने बैठूँ तो पूरी रात गिनाते रहूँ. पर कोई सच्ची बात कह दे तो लोग उसे नकारात्मक विचारों वाला या मोदी-विरोधी या कुछ और कहकर खारिज़ कर देते हैं.


असल में हमारे पास इन सब चीजों के लिए वक्त ही नहीं है. इन सवालों को हल करने का समय नहीं है. क्योंकि हमारे लिए ये जरूरी सवाल नहीं है. हमारे लिए जरूरी सवाल है कि सलमान कब और किससे शादी कर रहें हैं. हमारे लिए जरूरी यह है कि बिग बॉस के घर में किसका किसके साथ अफेयर चल रहा है. हम आम लोग इसमें व्यस्त हैं इसीलिए नेताओं को भी समय मिलेगा ही. देश के हालात बदलने के बजाए वो लोग शहरों के नाम, पुरानी इमारतों के नाम बदलनें में व्यस्त रहेंगे. और हम झूठे बदलाव का झुनझुना लेकर भारत माता की जय करते रहेंगे. देश खुमारी में है.


अगर हमलोग ही होश में न रहें तो उनसे सवाल कैसे करेंगे? अब हम नहीं संभले तो फिर हमारा भारत सिर्फ़ इतिहास के पन्नों में ही महान रह जाएगा. भारत माता की जय बोलें या जय हिंद, हमें यह समझना होगा कि भारत का झंडा बदलने से देश में तरक्की नहीं आएगी. जमीनी हालत नहीं बदली, तो देश में बुलंदी का परचम नहीं लहराएगा.